उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जनता के सामने रखी. उन्होंने कहा कि ‘यूपी की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद!. हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है. बीजेपी का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा.आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा.’
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार एस पी सिंह बघेल को 67,504 मतों से हराया.
उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2022
हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा।
जनहित का संघर्ष जीतेगा!