पीएम मोदी के जन्मदिन पर 2 करोड़ 30 लाख से अधिक लोगों को हुआ टीकाकरण , कर्नाटक ने पाया पहला स्थान

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर वैक्सीनेशन अभियान को जोरो-शोरो से चलाया गया. इसी के साथ भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का एक नया रिकॉर्ड बना दिया. और एक दिन में 2.5 करोड़ से अधिक डोज लगाकर अपना ही विश्व रिकार्ड तोड़ दिया. इस उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट पर लिखा कि “हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा. मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं. कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.

इसके अलवा कर्नाटक ने देश में सर्वाधिक 26.9 लाख खुराक देकर कोरोना टीकाकरण में सबसे ऊपर आ गया है. उधर बिहार में 26.6 लाख से अधिक खुराक दी गई. जबकि त्तर प्रदेश में 24.8 लाख से अधिक खुराक, मध्य प्रदेश में 23.7 लाख से अधिक खुराक और गुजरात में 20.4 लाख से अधिक खुराक दी गई.

इसी के साथ कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. के सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक ने शुक्रवार को रात 9 बजे तक 26.92 लाख लोगों को कोरोना टीका लगा कर देश में कोरोना टीकाकरण में शीर्ष स्थान हासिल किया है. राज्य के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक टीकाकरण अभियान में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. कर्नाटक द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार की तुलना में आज अधिक खुराक देने का यह एक अभूतपूर्व प्रयास है. जिनकी आबादी कई गुना ज्यादा है.’

मुख्य समाचार

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles