ताजा हलचल

NEET UG Counselling 2022: आज से शुरू होगा मॉप-अप राउंड च्‍वॉइस फिलिंग, यहां करें लॉगिन

NEET UG Counselling 2022

आज 29 नवंबर को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए च्‍वॉइस-फिलिंग विंडो ओपन करवाया गया है।

बता दे कि NEET UG 2022 में रजिस्‍टर्ड उम्मीदवार 29 नवंबर से 02 दिसंबर तक अपनी च्‍वाइस दर्ज कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को 03 दिसंबर (रात 11:55 बजे) तक अपनी कॉलेज की च्‍वॉइस को लॉक करना अनिवार्य होगा।
इसी के साथ यूनिवर्सिटी और संस्थानों को 04 दिसंबर तक उम्मीदवारो का वेरि‍फिकेशन करना होगा। जिसके बाद मॉप-अप राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 06 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।

बता दे कि च्‍वॉइस भरने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके लिए NEET UG 2022 रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और लॉग-इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। सब्‍जेक्‍ट्स और संस्थानों की च्‍वॉइस भरें और इसे लॉक करें।

इसी के साथ अगले माह 07 दिसंबर को MCC द्वारा NEET UG 2022 मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट की घोषणा की जायेगी। उम्मीदवार 12 दिसंबर तक अपने मेडिकल डेंटल कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। NEET UG 2022 मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट लिस्‍ट उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्प और कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर जारी की जाएगी।
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी। देश भर के कॉलेजों में MBBS, मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अभी जारी है।

Exit mobile version