आज से होगा उत्तराखंड में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

उत्तराखंड राज्य में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से होगी. पहले दिन की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष रही डॉ. इंदिरा हृदयेश सहित कई दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देकर होगी. इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत विधायकों के बैठने की व्यवस्था सदन व सदन के बाहर दो स्थानों पर की गई है.और अफसरों के लिए अलग कक्ष तय किया गया है. साथ ही मीडिया की एंट्री को विधानसभा परिसर तक ही रखा गया है और सदन की कार्यवाही लाइव दिखाया जायेगा. उन्होंने आगे यह भी बताया कि विधानसभा में प्रवेश के लिए कोरोना टीके की दोनों डोज का प्रमाण पत्र या 72 घंटे के भीतर की कोविड का नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है.

उत्तराखंडड की भाजपा सरकार में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है. सरकार ने 23 अगस्त से 27 अगस्त तकसत्र बुलाया ह.इसके तहत सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर नेता सदन पहली मर्तबा मौजूद रहेंगे तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles