2024 नए साल का तीसरा सोमवार शेयर बाजार के लिए मंडे नहीं ‘मनी डे’ साबित हुआ। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में बुल्स के जोर के आगे बियर्स का दम निकल गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी नई बुलंदियों पर पहुंच गए।
सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 73,402.16 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पहली बार 22,115.55 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। सोमवार के कारोबारी सेशन के बाद 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 759.49 अंकों या 1.04% की बढ़त के साथ पहली बार 73,327.94 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी बाजार में बंपर खरीदारी के कारण पहली बार 202.91 या 0.93% की बढ़त के साथ 22,097.45 के लेवल पर बंद हुआ।