प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन यानि आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी. कुछ ही देर में शुरू होने वाला यह सम्मेलन करीब चार घंटे तक चलेगा. इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे.
मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के बाद पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे.