मोरबी हादसे के बीच केवडिया पहुंचे पीएम मोदी, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि-रोडवे किया रद्द

सोमवार को पीएम मोदी ने गुजरात के केविड़या पहुंचकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर स्वतंत्रता सेनानी और भारत के पहले उप प्रधानमंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की.

31 अक्टूबर को पटेल के सम्मान में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी केवडिया पहुंचे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. पीएम ने मोरबी त्रासदी के मद्देनजर आज होने वाले रोड शो और समिति की बैठक को रद्द करने का फैसला किया है.

इस दौरान पीएम मोदी ने एकता दिवस परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

शाह ने कहा भारत एक मजबूत और समृद्ध देश बनने के स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को अगले 25 वर्ष में साकार कर देगा. उन्होंने कहा, ‘आज़ादी के समय भी कुछ लोगों ने भारत को विभाजित रखने के प्रयास किए, लेकिन सरदार पटेल ने उनके मंसूबों को नाकाम किया.’

इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जरात के वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण संयंत्र का शिलान्यास किया. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के तहत एयरोस्पेस उद्योग में तकनीकी और विनिर्माण संबंधी प्रगति को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया.

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में, हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत आज अपना फाइटर प्लेन बना रहा है. भारत आज अपना टैंक बना रहा है, अपनी सबमरीन, दवाएं, टीके, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल फोन और कार बना रहा है, जो कई देशों में लोकप्रिय है.

मुख्य समाचार

राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

विज्ञापन

Topics

    More

    राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

    Related Articles