ताजा हलचल

मोदी-हैरिस की मुलाक़ात: हैरिस ने पाक को माना आतंकियों का ठिकाना

अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कई लोगो से मिल चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने गुरुवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात की. भारतीय मूल की पहली अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रधानमंत्री के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें मोदी ने कमला हैरिस को एक प्रेरणा बताया और कहा कि वह तो परिवार जैसी हैं, जिन्होंने कोविड-19 संकट के वक्त भारत की मदद की.

इसी बीच कमला हैरिस और पीएम मोदी की मुलाकात में पाकिस्तान के आतंकवाद का मुद्दा भी उठा है. हैरिस ने खुद माना कि पाकिस्तान की धरती पर कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. इन आतंकियों को इस्लामाबाद से संरक्षण प्राप्त है. इसके अलावा कमला हैरिस ने खुद माना कि तालिबान की मदद करने में पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने पाकिस्तान को साफ लहजे में चेतावनी भी दी कि वह भारत व अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा न बने और अपने यहां पनप रहे आतंकवाद खत्म करे.यह जानकारी विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने ट्वीट कर दी.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत दौरे पर आती हैं तो पूरे देश को काफी खुशी होगी.

Exit mobile version