ताजा हलचल

पंजाब में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर विधायक रुपिंदर कौर रुबी ने थामा कांग्रेस का हाथ

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार रात आम आदमी पार्टी की बठिंडा देहाती से विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने पार्टी से इस्‍तीफा देने के बाद आज कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. रुपिंदर कौर रूबी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद रुपिंदर कौर रूबी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की एक सोच और अरविंद केजरीवाल के विचारों की वजह से पार्टी में शामिल हुई थीं.

लेकिन इन सबके उलट हुआ जिसके चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने का मन बनाया. अपने इस्तीफ़ा देने की जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिये दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूँ. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.”

Exit mobile version