ताजा हलचल

मिथुन की पहली वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

अमेज़न प्राइम वीडियो ने मुकुल अभ्यंकर निर्देशित वेब सीरीज बेस्टसेलर के ट्रेलर को आज रिलीज कर दिया. इस सीरीज में मिथुन चक्रवर्ती की मौजूदगी ने लोगों की उत्सुकता को तेज कर दिया है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की यह पहली वेब सीरीज है. ट्रेलर से पता चलता है कि ये सीरीज सस्पेंस और ड्रामा के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.

प्राइम वीडियो पर ये सीरीज 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी जैसे दमदार सितारों की फौज है.

मुकुल कहते हैं, “स्क्रिप्ट पढ़ते ही ये सीरीज मुझे इतनी जोरदार और रोमांचक लगी कि मैंने इसे लिए फौरन हां कर दी। दर्शक इस सीरीज के हर रहस्यमय क्षण को बेहद पसंद करेंगे और आठवां एपिसोड खत्म होने तक उनकी भूख और ज्यादा बढ़ जाएगी.” 

वहीं सीरीज का आकर्षण बन चुके मिथुन के मुताबिक “बेस्टसेलर वाला मेरा किरदार लोकेश प्रमाणिक दिलचस्प व्यवहार करने वाला एक अनोखा व्यक्तित्व है। मुझे उसकी तमाम सनकों के साथ यह रोल निभाने में बड़ा मजा आया। मेरा इससे बेहतर स्ट्रीमिंग डेब्यू हो ही नहीं सकता था।”

Exit mobile version