ताजा हलचल

बूस्टर डोज लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हुए माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स

0

दुनिया के सबसे अमीर लोगों मे शुमार और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स  कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

बिल गेट्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मेरे कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं फिलहाल हल्के लक्षण महसूस कर रहा हूं ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने कोविड-19 रोधी टीके की ‘बूस्टर’ खुराक भी ले ली है और बेहतर चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठा सकता हूं.’’

वहीं उन्होने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘गेट्स फाउंडेशन की टीमें दो साल बाद आज पहली बार एक साथ इकट्ठे हो रहे हैं, और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे सभी को देखने और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने का मौके मिलेगा. हम भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि हममें से किसी को भी फिर से महामारी से नहीं जूझना पड़े.”

आपकों बता दें कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया के सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन में से है, जिसके पास लगभग 65 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. बिल गेट्स महामारी को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के समर्थक रहे हैं. खासकर गरीब देशों में वैक्सीन और दवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version