IPL 2022-MI vs RR: राजस्‍थान रॉयल्‍स की लगातार दूसरी जीत, मुंबई इंडियंस को दी 23 रन से शिकस्त

राजस्‍थान रॉयल्‍स (आरआर) ने आईपीएल 2022 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. राजस्थान ने हैदराबाद को हराने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) को 23 रन से शिकस्त दी. इससे पहले मुंबई को दिल्ली के हाथों 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था.

राजस्थान ने 194 रन का टारगेट दिया था और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवर में 170/8 पर रोक दिया. मुंबई के लिए सर्वाधिक रन तिलक वर्मा (61) ने बनाए. उनके अलावा इशान किशन (54) ने टिककर बल्लेबाजी की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा (10) और अनमोलप्रीत सिंह (5) जल्द आउट हो गए. इसके बाद इशान और तिलक ने मोर्चा संभाला और टीम को सैकड़े के पार पहुंचाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की.

इशान 13वें औवर तिलक 15वें ओवर में पवेलियन लौटे और उसके बाद मुंबई की पारी लड़खड़ा गई. टिम डेविड (1), डेनियल सेम्स (0) और मुरुगन अश्विन (6) का बल्ला खामोश रहा. हालांकि, पोलार्ड (22) अंतिम गेंद पर आउट हुए लेकिन टीम को कोई फायदा नहीं हुआ. युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी ने दो-दो विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन ने एक-एक शिकार किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए. राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उसके बावजूद आरआर ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. ओपनर यशस्वी जायसवाल (1) सस्ते में आउट हुए. हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की और 19वें ओवर तक टिके रहे.

उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (7) के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 और कप्तान संजू सैमसन (30) के संग तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. इसके अलावा उन्होंने चौथे विकेट के लिए शिमरोन हेटमायर (35) के साथ 53 रन जोड़े.

वहीं, रियान पराग ने 5 और नवदीप सैनी ने 2 रन का योगान दिया. रविचंद्रन अश्विन (1 ) रन आउट हुए जबकि ट्रेंट बोल्ट क रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्‍स ने तीन-तीन और किरोन पोलार्ड ने एक विकेट चटकाया.

मुख्य समाचार

रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा...

सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला-2024 का शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जौलजीबी मेला-2024...

पीएम मोदी को डोमिनिका देगा सर्वोच्च सम्मान, कोविड-19 महामारी के दौरान की थी काफी सहायता

पीएम नरेंद्र मोदी को कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका सर्वोच्च...

Topics

More

    रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास

    रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा...

    सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला-2024 का शुभारंभ

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जौलजीबी मेला-2024...

    महाराष्ट्र: भरे मंच में पुलिस ने ओवैसी को थमाया नोटिस, जानिए कारण

    महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी मैदान में उतरे एआईएमआईएम...

    भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात

    चमोली|गुरुवार को भराड़ीसैंण में रात्रि विश्राम करने के बाद...

    अब कोचिंग सेंटर नहीं कर सकेंगे छात्रों को गुमराह, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

    केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने कोचिंग सेंटरों की...

    Related Articles