मौसम विभाग का अलर्ट: दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में आज बारिश और बादल छाए की संभावना

आज पूरे उत्तर भारत समेत पूर्वोत्तर में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश और बादल छाए रहेंगे. भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान समेत अन्य कुछ राज्यों में बारिश की पूरी संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. बिहार, पंजाब, बंगाल समेत कई राज्यों में आज मौसम में बदलाव आ सकता है. यहां झमाझम बारिश हो सकती है‌ इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय पर बारिश के साथ बर्फबारी भी होगी, जिससे उन इलाकों में ठंड बढ़ेगी.

वहीं, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड के कई हिस्सों में कल से तीन चार दिन बारिश हो सकती है जिस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होते दिखेगी. राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक के रहने के अनुमान हैं. ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश के साथ बिजली कड़कते दिखेगी. राज्य में अगले दो से तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. आज राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 11 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहने के अनुमान है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles