इस बार देश के अधिकांश राज्यों में मौसम कहर बरपा रहा है. अक्टूबर महीने में मौसम का बदलता मिजाज लोगों को समझ में नहीं आ रहा. 7 दिनों से पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश और बादलों का घेरा जारी है. लगातार हो रही बारिश के बाद पारा लुढ़क गया है और ठंड भी बढ़ गई है.
भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रशासन को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों में छुट्टी भी करनी पड़ी थी. वहीं राजधानी दिल्ली एनसीआर में आज कोहरा भी देखने को मिला. दिल्ली में शुक्रवार से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है.
बारिश और बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं. यूपी के 18 जिलों में 1300 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लेकर कर्नाटक तक आसमान से पानी कहर बनकर बरस रहा है. दिल्ली में बारिश के थमते ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है.
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अच्छी और संतोषजनक रहने के बाद एक बार फिर मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. वहीं, लोगों को अभी से ठंड का एहसास भी होने लगा है.
मौसम विभाग की मानें तो दो दिन तापमान में गिरावट रहेगी. जबकि इसके बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा और तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.
हालांकि, आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश से दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. अभी दो दिन ठंड का एहसास होगा, उसके बाद एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ेगा. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम के समय ठंड का एहसास हो रही है.