उत्‍तराखंड

Mechanized Sweeping Machine से चमकेगी देहरादून की सड़क, हर प्रकार के कचरे को उठाने में सक्षम; ये हैं खूबियां

Advertisement

दून की सड़कों पर भी अब मशीनें झाड़ू लगाएंगी। नगर निगम की ओर से शहर के मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर कार्य कराने की तैयारी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कंपनियों से मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जल्द ही मुख्य मार्गों पर मशीनों को तैनात कर दिया जाएगा।

शहर 100 वार्ड करीब 200 वर्ग किलोमीटर के बड़े क्षेत्र मे फैले हैं। जिसमें सड़कों की सफाई का जिम्मा नगर निगम का है। सफाई कर्मियों से मोहलों की सड़कों पर तो सफाई कराई जाती है, लेकिन मुख्य मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखने में निगम फिसड्डी साबित हो रहा था।

इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से मुख्य मार्गों की सफाई करवाने की तैयारी कर ली है। इस कार्य के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत बजट की व्यवस्था की गई है। मुख्य मार्गों की सफाई पटरी आने के बाद निगम अन्य मार्गों पर भी इन मशीनों से सफाई की व्यवस्था करेगा।

मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन के खूबियां

मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन एक घंटे में छह से आठ किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकती है और सड़क में फैले हर प्रकार के कचरे को उठाने में सक्षम है।
मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी होगा, जिससे धूल नहीं उठेगी।
सूक्ष्म कणों से लेकर पांच से आठ किलो तक के वजनी कूड़े को उठाने में मशीन सक्षम।

Exit mobile version