ताजा हलचल

यूपी के इन जिलों में मास्क पहनना हुआ जरूरी: मुख्यमंत्री योगी का आदेश

देश में एक बार फिर से कोरोना डराने लगा है. ऐसे में यूपी सरकार ने फिर से बढ़ते कोरोना केस के बीच सजगता बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और तथा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए.

इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए. और लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को टीम -9 के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है.

प्रदेश में विगत 24 घंटों में 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई.

Exit mobile version