उत्तराखंड राज्य में जारी बारिश के चलते जगह जगह भारी नुकसान घोहो रहा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ साथ कई जगह भूस्खलन भी हुआ.
साथ ही बदरीनाथ हाईवे और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे कई जगह बाधित रहा. केदारनाथ हाईवे पर पर कई जगह मलबा सड़क पर आ गया इसकी वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा .
श्रीनगर से टीम लीडर दीपक मेहता के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव में जुटी है. और बदरीनाथ हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है.
एसडीआरएफ के टीम लीडर दीपक मेहता, हेड कास्टेबल भगत सिंह, कास्टेबल देवेंद्र कुमार, उपेंद्र इष्टवाल,, विवेकानंद रणाकोटि, रंजीत सिंह, किशन सिंह, नरेंद्र लाल, राहुल डोबरियाल, प्रवीन सिंह, प्रीतम सिंह, नंद किशोर, धारी देवी चौकी इंचार्ज अजय कुमार सहित फोर्स ने राहत बचाव किया.