ताजा हलचल

आउटलुक समेत Microsoft की कई सेवाएं हुई ठप, छंटनी को बताया वजह

Advertisement

भारत में Microsoft की कई सेवाएं ठप हो गए हैं। बता दे कि कई यूजर्स लगातार इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं। हालांकि Downdetector.com ने भी इस आउटेज की पुष्टि की है।

डाउनडिटेक्टर पर अभी तक 3,700 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की है। Outlook के भी करीब 3,000 यूजर्स ने सेवा ठप होने की शिकायत की है।

बता दे कि इस आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट करके कहा है कि हम इस आउटेज की जांच कर रहे हैं। इससे Microsoft 365 की कई सेवाएं बाधित हुई हैं।

इस आउटेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्विटर पर #MicrosoftTeams ट्रेंड करने लगा है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 की सेवाएं बाधित होने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि यह सब छंटनी का असर है। इसके अलावा कई मीम्स भी शेयर हो रहे हैं।

Exit mobile version