देश

मणिपुर हिंसा: सीएम केजरीवाल की पीएम मोदी से अपील, बोले- वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय

0

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। सीएम ने पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा पर अपील भी की है।मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाली घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने इसी में आगे लिखा कि भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। देश में ऐसी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

मणिपुर हिंसा महिला वीडियो को लेकर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जो बेहद ही दुखद है। बीजेपी सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि मणिपुर में सब कुछ ठीक नहीं है। आगे कहा कि एनडीए की बैठक के लिए 38 पार्टियां मिलीं। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसी ने पीएम से पूछा कि मणिपुर क्यों जल रहा है। वहां तो डबल इंजन की सरकार है।

वही दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पहले संसद परिसर ने मणिपुर हिंसा को लेकर दो टूक बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version