विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए मणिपुर पहुंचे हैं. मणिपुर यात्रा के दौरान पीएम इंफाल पूर्वी जिले में स्थित लुवांगसांगबम खेल परिसर मैदान जाएंगे. यहां वो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की जनसभा के लिए लोगो के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के समर्थक भी भारी संख्या में खेल परिसर में जुटे हुए हैं.
बता दें कि मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को विधानसभा चुनाव हैं.
Bharatiya Janata Party supporters gathered at Imphal’s Luwangsangbam sports complex for Prime Minister Narendra Modi’s rally, ahead of Manipur Assembly polls
— ANI (@ANI) February 22, 2022
Manipur to vote on Feb 28 & 5 March. pic.twitter.com/FS58IHRwRb