ताजा हलचल

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी

Advertisement

लालू प्रसाद यादव के परिवार के ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर भी बनर्जी ने केंद्र पर हमला करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को इस्तेमाल करके विपक्ष को चुप करा देना चाहती है. क्या ये जांच एजेंसियां केवल जैन, नवाब मलिक के खिलाफ ही काम करती हैं. भाजपा के नेताओं के खिलाफ क्यों नहीं? केंद्र में भाजपा की सरकार मिलावटी हो गई है. इन लोगों ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी. नोटबंदी जैसे कदम बेकार साबित हुए. ये एक बहुत बड़ा घोटाला था.’

Exit mobile version