केंद्र सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. इसके तहत पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया. वहीं, ज्ञानेश कुमार को सहकारिता सचिव व अलकेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव बनाया गया है.
आपको बता दें कि पीएम के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस हैं. वे 30 नवंबर 2021 को तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे. अब वे पीएमओ में परादर्शदाता के रूप में सेवाएं देंगे. उनकी नियुक्ति् आरंभिक रूप से दो साल के लिए की गई है। यह उनके पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी.
इसी तरह, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को सहकारिता मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. उन्हें देवेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर सहकारिता सचिव बनाया गया है. सिंह को मानवाधिकार आयोग का महासचिव बनाया गया है. अलकेश कुमार शर्मा, जो कि वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में सचिव समन्वय हैं, को सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार में सचिव बनाया गया है.