ताजा हलचल

NCB मुंबई के नए जोनल डायरेक्टर बने अमित फक्कड़ गावटे

Advertisement

2008 बैच के आईआरएस ऑफिसर अमित फक्कड़ गावटे मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नए जोनल डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. इस समय वह अतिरिक्त प्रभार के रूप में एनसीबी बैंगलोर और एनसीबी चेन्नई का नेतृत्व कर रहे हैं. आदेश के अनुसार, वह 31 मई तक अतिरिक्त प्रभार के रूप में बैंगलोर जोनल यूनिट में अपना वर्तमान कार्यभार जारी रखेंगे और इसके बाद वे मुंबई की कमान संभालेंगे. इसी के साथ अमित फक्कड़ गावटे के ऊपर हाईप्रोफाइल ड्रग्स केस को सुलझाने की जिम्मेदारी रहेगी.

इससे पहले समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने के बाद, आईआरएस अधिकारी विजेंद्र सिंह ने अतिरिक्त प्रभार के रूप में एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक का कार्यभार संभाला.

आपको बता दें कि एनसीबी मुंबई का ताजा हाई-प्रोफाइल मामला शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग मामले का था.

Exit mobile version