ताजा हलचल

भीषण हादसा: महाराष्ट्र में दो बड़े सड़क हादसों में 12 की मौत, कई हुए घायल

0
सांकेतिक फोटो

महाराष्ट्र में दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं। बता दे कि इन हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
हालांकि एक हादसा मंगलवार सुबह नागपुर-पुणे हाइवे पर हुआ, जहां एक बस की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है।
वहीं दूसरा हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। यह हादसा महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हुआ, जहां दरयापुर-अंजनगांव रोड पर एक एसयूवी, ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं।
इसी के साथ आपको बता दे कि मंगलवार सुबह हुआ हादसा महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की है। हादसे का शिकार हुई बस पुणे से बुलढाणा के मेहेकर जा रही थी।

इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक की बस से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के चलते बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं सोमवार रात करीब 11 बजे अमरावती में दरयापुर-अंजनगांव रोड पर हुए एक अन्य हादसे में एसयूवी कार और ट्रक की टक्कर हो गई।

खबर के अनुसार, एसयूवी में सवार एक ही परिवार के लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर दरयापुर लौट रहे थे।

इसी दौरान एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर के चलते एसयूवी सवार पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घायलों को दरयापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version