प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹3.29 करोड़ नकद जब्त किए हैं और ₹573 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को फ्रीज किया है। यह कार्रवाई दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत सात शहरों में 16 अप्रैल 2025 को की गई थी।
ईडी की जांच में सामने आया है कि महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप एक ऐसा सिंडिकेट है जो अवैध सट्टेबाजी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है। इस नेटवर्क के जरिए बड़ी मात्रा में काला धन कमाया गया और बेनामी बैंक खातों के जरिए उसे देश और विदेश में भेजा गया। यह भी सामने आया है कि इस अवैध पैसे को भारत से बाहर भेजकर मारीशस और दुबई जैसे देशों से “विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों” के नाम पर दोबारा भारतीय शेयर बाजार में लगाया गया।
ईडी ने इस मामले में अब तक 170 से अधिक लोकेशंस पर सर्च की है। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ लिस्टेड कंपनियों के प्रमोटर्स ने सट्टेबाजी से जुड़े लोगों के साथ मिलकर अवैध धन का उपयोग कंपनी के वैल्यूएशन को कृत्रिम रूप से बढ़ाने के लिए किया।
इस मामले में ईडी ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों को समन भेजा है, जिनमें कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी शामिल हैं। इन सितारों पर आरोप है कि उन्होंने दुबई में हुई एक शाही शादी में हिस्सा लिया था, जो महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ी थी।