लखनऊ हुआ भगवा मय: सीएम धामी से योगी के राजतिलक का अलग और व्यापक होगा नजारा, जानिए क्यों

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह निपटाने के बाद अब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राजतिलक को लेकर भाजपा में राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजा दिया है. पूरा शहर भगवा मय हो गया है। भाजपा यूपी में योगी की शपथ समारोह का आयोजन व्यापक पैमाने पर करने जा रही है. इसके लिए पार्टी हाईकमान ने मेहमानों को बुलाने के लिए निमंत्रण भेजा है. वहीं आज लखनऊ में विधायक दल की बैठक भी होने वाली है. इसमें योगी आदित्यनाथ को नेता चुना जाएगा। 25 मार्च, शुक्रवार को यूपी में भाजपा दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में कल शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. बुधवार को देहरादून में आयोजित धामी की शपथ समारोह से योगी की ताजपोशी के दिव्य और अलग नजारा दिखाई देगा. आइए जानते हैं.

बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और साधु-संतों के अलावा कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर योगी के शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. इनके अलावा तमाम देश के जाने-माने उद्योगपतियों को भी बुलावा भेजा है. ‌मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शपथ परेड ग्राउंड में हुई थी वहीं योगी आदित्यनाथ की शपथ स्टेडियम में होने जा रही है. वहीं पुष्कर सिंह धामी के समारोह में विपक्ष का कोई नेता शामिल नहीं था. जानकारी के अनुसार कल होने वाले लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी, बसपा अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अदानी ग्रुप के गौतम अदानी के साथ आनंद महिंद्रा समेत तमाम उद्योगपतियों को योगी के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles