ताजा हलचल

भगवान राम की यशगाथा के प्रीमियर का दिन बदला, दोनों शो हाउसफुल, बंद हुई टिकटों की बिक्री

Advertisement

बता दें की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म का तमगा पा चुकी प्रभास और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रीमियर अब पहले की घोषणा के मुताबिक 13 जून को नहीं होगा। इस फिल्म को बनाने वाली कंपनी टी सीरीज ने पिछले महीने ‘आदिपुरुष’ के प्रीमियर की तारीख का ऐलान किया था। लेकिन, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रस्तावित इस प्रीमियर की तारीख दो दिन आगे खिसक गई है और दिलचस्प बात ये है कि इस बदली हुई तारीख पर भी प्रीमियर के दोनों शोज की सारी टिकटें अभी से बिक चुकी हैं।

करीब 70 देशों में एक साथ अलग अलग भाषाओं में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म भी बनने जा रही है जिसे भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी के अलावा अलग अलग देशों की स्थानीय भाषाओं में भी डब करके एक साथ रिलीज किया जा रहा है। भारत में ये फिल्म 16 जून को हिंदी और तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज करने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। कोशिश ये भी की जा रही है कि इसे कुछ अन्य भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जा सके।ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का हिंदी संस्करण अंग्रेजी सबटायटल्स के साथ रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version