उत्‍तराखंड

ऋषिकेश-बदरीनाथ-नेशनल हाईवे पर खाई में गिरा लोडर वाहन, एक की मौत

0

ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कौड़ियाला के समीप गुरुवार की शाम एक मालवाहक वाहन गहरी खाई में लुढ़क कर गंगा में समा गया।

बता दे कि थाना देवप्रयाग के अंतर्गत हुई इस दुर्घटना के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे किसी वाहन चालक ने पुलिस को सूचना दी कि ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के समीप गंगा में काफी मात्रा में तेल बहता देखा गया है। संभवत कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

हालांकि सूचना की गंभीरता को देखते हुए कौड़ियाला और बछेलीखाल पुलिस चौकी से पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया। दुर्घटना की सूचना एसडीआरएफ मुनिकीरेती को दी गई।
जिसके बाद व्यासी चौकी में तैनात एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के साथ राहत दल मौके पर पहुंचा। शाम करीब छह बजे एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मीटर गहरी खाई में उतर कर नीचे पहुंची। वहां एक व्यक्ति का बरामद किया गया।

बता दे कि घटनास्थल के हालात को देखते हुए यह माना जा रहा है कि यह कोई मालवाहक वाहन था जो खाई में गिरने के बाद गंगा में समा गया। मौके पर सब्जी ढुलान करने में प्रयुक्त होने वाली ट्रे बिखरी हुई थी। संभवत यह वाहन श्रीनगर से ऋषिकेश लौट रहा था।
मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान संबंधी कोई भी प्रपत्र नहीं मिला। शव को पहचान के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवाया गया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह साजवाण ने बताया कि गंगा में वाहन की सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम शुक्रवार को मौके पर जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version