- काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी खिड़किया घाट पहुँच गए हैं. यहां पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने गंगा तट का जायजा लिया और पूरे तट का भ्रमण कर रहे है. बता दें कि प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वाले 2500 मजदूरों के साथ आज दोपहर का खाना खाएंगे.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में खिड़किया घाट से…#KashiVishwanathDham https://t.co/6a06vzCTkM
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 13, 2021
पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे की तस्वीरें शेयर की है. पीएम मोदी ने कहा है कि “काशी पहुंचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए. “
काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।
इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए। pic.twitter.com/iEYUPhzPC6