उत्‍तराखंड

लाइव रिपोर्ट: पीएम मोदी की देहरादून में रैली कल, खराब मौसम के बाद भी चढ़ा सियासी रंग, शहर को कटआउट-पोस्टरों से सजाया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तीन दिनों से मौसम खराब है. धूप के दर्शन नहीं हुए, बादल छाए हुए हैं. ऊपरी इलाकों पहाड़ पर बर्फबारी और बारिश होने से ठंडी बढ़ गई है. फिर भी देहरादून में सियासी तापमान गर्म है. भाजपाइयों में जोश छाया हुआ है.

पूरे शहर में भाजपा नेताओं की व्यवस्थाओं को लेकर गाड़ियां दौड़ रहीं है. पूरा शहर बैनर, पोस्टरों से पाट दिया है. मंच सजा दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्री, आला अफसर भी दिन-रात एक किए हुए हैं.

कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए मुख्यमंत्री धामी खुद भी मीटिंग कर रहे हैं. यह सब हो रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर. 4 दिसंबर, शनिवार को पीएम मोदी 11 बजे देहरादून आ रहे हैं. शहर का ‘हृदय स्थल’ कहे जाने वाले घंटाघर से चंद कदम की दूरी पर है परेड ग्राउंड. यह वही ग्राउंड है जहां हर साल राजधानी के लोग दशहरा पर रावण का पुतला दहन देखने आते हैं. इसी परेड ग्राउंड से शनिवार को प्रधानमंत्री एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे हैं.

हाल के महीनों में प्रधानमंत्री का उत्तराखंड का यह तीसरा दौरा है. करीब डेढ़ महीने पहले अक्टूबर में पीएम मोदी ऋषिकेश एक कार्यक्रम में आए थे. उसके बाद पिछले महीने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर लौट गए थे. लेकिन पीएम का यह दौरा कुछ महीनों में होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसी को लेकर पूरे शहर को भाजपा नेताओं ने दुल्हन की तरह सजा दिया है. परेड ग्राउंड से लेकर मुख्य मार्गों, कालोनियों और गली मोहल्लों में प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े कटआउट, बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं. साथ में अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री धामी समेत भाजपा के प्रदेश और चुनाव प्रभारियों के भी पोस्टर लगाए गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे हैं. पूरे परेड ग्राउंड को प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ता एसपीजी ने घेर रखा है. शहर में लोगों की आने जाने वालों की निगाहें अपने आप ही प्रधानमंत्री के लगाए गए बड़े कटआउट और पोस्टर पर आकर रुक जाती है.

–शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version