Swiggy-Zomato से भी तेज होगी शराब की डिलीवरी, जाने कैसे!

अगर आप शराब पीने के शौक़ीन है तो अब आपको शराब खरीदने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं. जी हाँ जबतक आप गिलास टेबल पर रखेंगे तक आपके दरवाजे तक खुद शराब की बोतल पहुंच जाएगी.

दरअसल हैदराबाद की एक स्टार्ट अप कंपनी ने कोलकाता में दस मिनट में शराब डिलीवरी सेवा शुरू की है. Booozie ने अपने ऐप के माध्यम से 10 मिनट की डिलीवरी के लिए पश्चिम बंगाल में अल्कोहल एग्रीगेटर लाइसेंस लिया है.

कंपनी के मुताबिक ऑनलाइन शराब डिलीवर करने वाली कई कंपनियां हैं लेकिन कोई भी कंपनी दस मिनट में आपको शराब डिलीवर नहीं कर सकती. Booozie ने कथित तौर पर साल्ट लेक और उत्तरी कोलकाता की सात शराब की दुकानों से डील की है. कंपनी का कहना है कि वो अगले 45 दिनों में करीब 50 और शराब की दुकानों के साथ डील कर लेगी. कंपनी का कहना है कि Booozie एक डिलीवरी एग्रीगेटर की तरह काम करेगी जो नजदीकी दुकान से दस मिनट में शराब की डिलीवरी करेगी.

उन्होंने ये भी कहा कि ऐप शराब के ऑर्डर और दूरी के आधार पर 50 रुपये से 150 रुपये तक चार्ज करेगा.

मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles