उत्तराखंड में शुक्रवार को धूप खिली रही। बता दे कि इससे पहले गुरुवार को भी मौसम साफ बना रहा, जिससे दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाये रहे।
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के बादलों के कारण सुबह के समय ठंड महसूस की गई। जबकि हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, उधमसिंहनगर मैदानी जनपदाें में धूप खिली रही।
इसी के साथ मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार एवं शनिवार को उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। रविवार यानी नौ अप्रैल को पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।