ताजा हलचल

छोड़ा साथ: मुलायम सिंह की बहू हो गईं भाजपाई, पार्टी में शामिल होते ही सपा की शुरू की खिलाफत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आज समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह परिवार को सबसे बड़ा झटका लगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले कुछ दिनों में भाजपा के तीन पूर्व मंत्रियों समेत कई विधायकों को अपने पाले में कर लिया था. अखिलेश के दांव पर भाजपा ने आज पलटवार किया. समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव से पहले उनके परिवार के सदस्य ने लाल टोपी उतारकर भगवा धारण कर लिया.

हम बात कर रहे हैं समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की. कई दिनों से शिवपाल यादव की नसीहत और अखिलेश यादव की नाराजगी को दरकिनार करते हुए अपर्णा यादव भाजपाई हो गईं. दिल्ली में अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है. अपर्णा ने यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं.

पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने सपा पर जबरदस्त निशाना साधा. अपर्णा मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. उत्तराखंड की मूल निवासी अपर्णा अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. बताया जा रहा है कि वे लखनऊ कैंट से टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं.

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ने भी अर्पणा यादव को भाजपा में न जाने के लिए दबाव भी बनाया था. लेकिन अपर्णा ने इन दोनों की नाराजगी को दरकिनार करते हुए भाजपा की सदस्यता ले ली है. यह मुलायम सिंह यादव के परिवार में सबसे बड़ी फूट मानी जा रही है. यादव परिवार के बड़े सदस्य ने पहली बार भाजपा की सदस्यता ली है.

–शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version