उत्‍तराखंड

देहरादून में विक्रम संचालकों के लिए नया परमिट लेने का आखिरी मौका

0

देहरादून में विक्रमों को बाहर करने और उनके बदले नए चौपहिया बीएस-6 पेट्रोल या सीएनजी वाहन के परमिट को लेकर विक्रम संचालकों के पास आज आखिरी मौका है। बता दे कि नए वाहनों के परमिट के लिए परिवहन विभाग की ओर से विक्रम संचालकों को प्राथमिकता दी जा रही थी, जिसकी अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही है । आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि एक मार्च यानी बुधवार से आमजन इन वाहनों के परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसी के साथ पहले आओ-पहले पाओ की व्यवस्था के अनुसार परमिट दिए जाएंगे। परिवहन विभाग शहर में बनाए 18 मार्गों के लिए नए वाहनों के परमिट दे रहा है। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के क्रम में गत एक नवंबर को संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने डीजल चालित विक्रमों और आटो को शहर से बाहर करने का निर्णय लिया था।

बता दे कि इसके तहत दस वर्ष से अधिक पुराने डीजल विक्रम को इस वर्ष 31 मार्च जबकि दस वर्ष से कम पुराने विक्रम को 31 दिसंबर के बाद शहर में चलने नहीं दिया जाएगा। इनके स्थान पर 18 मार्गों पर स्टेज कैरिज परमिट के अंतर्गत बीएस-6 पेट्रोल या सीएनजी चौपहिया वाहन चलेंगे। विक्रम संचालक शुरुआत से इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन कोई राहत न मिलने पर उन्होंने नए परमिट के लिए आवेदन शुरू कर दिया।

हालांकि परिवहन विभाग की ओर से विक्रम संचालकों को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लिया कि पहले नए वाहनों के परमिट केवल विक्रम संचालकों को दिए जाएंगे। उनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर बाद में 28 फरवरी कर दिया गया था, लेकिन अभी भी करीब 200 संचालकों ने नए परमिट को लेकर आवेदन नहीं किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version