देहरादून में मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर बेच दी जमीन, खड़े किए फ्लैट

दून में जमीनों की धोखाधड़ी के लिए भूमाफिया किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं कर रहे। मोहकमपुर खुर्द में जमीन हड़पने के लिए एक मृत व्यक्ति को जीवित दिखा दिया गया। फिर मृत व्यक्ति के नाम से जमीन बिक्री कर दी गई। वही लैंड फ्राड कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस प्रकरण को मंडलायुक्त सुशील कुमार ने गंभीरता से लिया और जमीन हड़पने वाले व्यक्तियों पर एफआइआर करने के आदेश किए गए।

लैंड फ्राड कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में यह बात सामने आई कि बीएस सिन्हा नाम के व्यक्ति की मृत्यु वर्ष 1998 में हो गई थी। उनके नाम पर मोहकमपुर खुर्द में एक जमीन थी। उनकी मृत्यु के करीब 13 साल बाद वर्ष 2011 में राजू मौर्य, राजकुमार व अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने यह जमीन अपने नाम करा ली।

जमीन बिक्री के लिए बीएस सिन्हा की जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा किया गया। अब इस जमीन पर फ्लैट का निर्माण कर बिक्री भी कर दी गई है। इसकी शिकायत बीएस सिन्हा की पुत्री ने प्रशासन से की थी। मंडलायुक्त के निर्देश पर प्रकरण में एसआइटी ने जांच की और शिकायत को सही पाया।

मुख्य समाचार

Topics

More

    राशिफल 02-02-2024: आज बसंत पंचमी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- अनाब-सनाब खर्चें होंगे. डरावना माहौल बना रहेगा. स्वास्थ्य...

    Related Articles