उत्‍तराखंड

कुंभ2021- सभी अखाड़ों में होगी संतो की कोरोना जांच, 20 स्वास्थ्य टीमों का हुआ गठन

0

कुंभ हरिद्वार के दौरान अखाडों में लगातार सामने आते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद मेला स्वास्थ्य विभाग तमाम 13 अखाडों में युद्ध स्तर पर टेस्टिंग शुरू करने जा रहा है। फिलहाल इसके लिए 20 टीमों का गठन किया गया है।

कुंभ में आये अखाडों के संतों की कोरोना जांच बारीकी से करने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने सभी संतों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने की तैयारी की है। इस संबंध में सभी अखाडों को सूचित कर दिया गया है। 20 टीमों के 80 स्वास्थ्य कर्मी अखाडों में संतों की कोरोना जांच करेंगे।

सीएमओ मेला कार्यालय में कोरोना: कोरोना ने वेक्सिनेशन के बावजूद चिकित्सा विभाग में संक्रमण शुरू कर दिया है। सीएमओ मेला कार्यालय में 4 स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को कार्यालय को बन्द कर सेनेटाइज कराया गया। वही सीसीआर में भी ड्यूटीरत 3 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव आये हैं। जिसके बाद दोनों जगह टेस्टिंग तेज कर दी गयी है।

10 दिन तक मान्य होगी रिपोर्ट : जिला कारागार रोशनाबाद में मुलाकातियों के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य करने के बाद अब इसकी समय सीमा दस दिन की गई है।

दूसरे शाही स्नान के बाद से कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार शाम तक हुई जांच में कोरोना आंकड़ा साढ़े आठ सौ के पास जा पहुंचा है। जिसने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार शाम तक कुल 42 हजार 529 लोगों की कोविड जांच की गई।

शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डराने वाले आये हैं। जांच में बॉर्डर, अस्पताल और जिले में शुक्रवार शाम 5 बजे तक आयी रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव आंकड़ा 848 दर्ज किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न जांच केंद्रों पर 42529 लोगों का कोविड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

सीसीसी में भर्ती मरीजों की संख्या 443, जबकि डीसीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 117 तथा डीसीएच अस्पताल में 83 लोग भर्ती किये गए हैं। होम आइसोलेट किये गए मरीजों की संख्या 593 दर्ज की गई है।

Exit mobile version