उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कानून व्यवस्था को सरकार की प्राथमिकता करार दिया है। उन्होंने पुलिस को कुंभ में भीड़ प्रबंधन के लिए भी प्लान बनाने को कहा। मंगलवार को सचिवालय में पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के सामने कुंभ, चारधाम यात्रा के साथ ही कोविड से निपटने की भी चुनौती है। इसके लिए वाहन बढ़ाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कुंभ और चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी रखने को कहा। सीएम ने कहा कि कुंभ में पहला स्नान सफल रहा है। अब आगे के महत्वपूर्ण स्नानों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, इसलिए भीड़ प्रबंधन इसी तरह से किया जाए। सीएम ने कहा कि यूपी के सीएम ने भी अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने पर्वतीय शहरों में भी सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत करने और पुलिस आधुनिकीकरण पर ध्यान देने को कहा। इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में अनेक पहल की गयी हैं।
समाजिक जिम्मेदारी के तहत ऑपरेशन मुक्ति जैसे प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें अब तक 717 भीख मांगने वाले बच्चों को स्कूल में दाखिला दिया जा चुका है। ऑपरेशन स्माईल के तहत पिछले पांच साल में 2300 बिछड़े हुए बच्चों को उनके परिवारजनों से मिलाया गया है। इस मौके पर पुलिस के अन्य अधिकारी भी उपस्थित हुए।