चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला है. इस ‘चाइनामैन’ गेंदबाज को बाहर रखने से फैंस हैरान हैं. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कुलदीप को बाहर करने पर सवाल उठाए हैं. गंभीर ने कहा कि कुलदीप इंग्लैंड के खिलाफ ‘धारदार हथियार’ साबित हो सकते थे.
भारत ने प्लेइंग इलेवन में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को जगह मिली है. कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था, जहां उन्होंने पांच विकेट लिए थे. तब से वह भारत के टेस्ट स्क्वॉड में शामिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान खेले गए 13 टेस्ट मैचों में कोई भी मैच नहीं खेला है.
गौतम गंभीर ने कहा कि कुलदीप को नहीं खिलाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप को खिलाना चाहिए था. कलाई का स्पिनर एक दुर्लभ चीज है. कुलदीप टीम के साथ रहे हैं, लेकिन कोई क्रिकेट नहीं खेलने के चलते वह उपयोगी हो सकते थे.
गंभीर ने कहा कि बहुत बार हमने देखा है कि कलाई का स्पिनर कैसे खेल को बदल सकता है. दो ऑफ स्पिनरों के साथ खेलना दुर्भाग्यपूर्ण और हैरानी भरा फैसला है. शायद, वे बल्लेबाजी में अधिक गहराई चाहते होंगे. ईशांत को शामिल करना भी हैरत भरा फैसला है क्योंकि उन्होंने बहुत दिनों से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.