ताजा हलचल

बहुत उपयोगी है टी-बैग,बेकार समझकर न करें फेंकने की गलती

0

इस भाग दौर की जिंदगी में दिन भर की थकान दूर करने के लिए चाय तो मानों हर किसी की दोस्त बन गयी हो। लेकिन चाय बनाने का समय किसके पास है?

इसी लिए अब हर कोई टी बैग्स का इस्तेमान करने लगा है। लेकिन क्या आप जानते है कि ये छोड़े से दिखने वाले टी बैग्स न केवल चाय बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाते है बल्कि इन टी बैग्स से कई काम भी किए जा सकते हैं।

अगर आप इसके फायदों के बारे में जान लेंगे तो इसे फेंकने की गलती कभी नहीं करेंगे।
एयरफ्रेशनर का काम करे
शायद आपको पता न हो लेकिन टी बैग से एयर फ्रेशनर भी बनाया जा सकता है। इस्तेमाल किए हुए टी बैग पर कोई खुशबूदार तेल डालकर इसे बदबू वाली जगह पर लगा सकते है। ये बदबू को कंट्रोल करके फ्रेशनेस फैलाता है।


फ्रीज की बदबू दूर करे
अगर हम घर में इस्तेमाल में आने वाले फ्रीज को साफ नहीं करते है या फिर ज्यादा दिनों तक कोई सामान फ्रीज में रखते है तो फ्रीज से बदबू आने लगती है। हालांकि फ्रिज की बदबू को रूम फ्रेशनर से दूर कर पाना मुश्किल है, लेकिन टी बैग के जरिए हम ये काम आसानी से कर सकते हैं। टी बैग को फ्रीज मे रखने से फ्रीज की बदबू दूर हो जाएगी।

इतना ही नहीं टी बैग बर्तनों के जिद्दी दागों को साफ करने के काम भी आ सकता है। बर्तन को धोने से पहले उनपर गर्म पानी डालकर उसमें पहले से इस्तेमाल किया हुआ टी बैग डाल दें। कुछ देर बाद बर्तनों को साफ करेंगे तो कड़े बर्तनों के दाग भी आसानी से निकल जाएंगे।

जूते की बदबू होगी दूर
जूतें पहनने पर कुछ ही दिनों में जूतों से बदबू आना आम बात है। हालांकि यह बदबू पैर में होने वाले पसीने के कारण आती है। पर क्या आप जानते है कि टी बैग से जूते की बदबू को भी दूर किया जा सकता है। टी बैग को धूप में सुखाकर जूतों के अंदर रख दें। कुछ देर बाद टी बैग से जूतों की बदबू दूर हो जाएगी।
मुंह के छाले
टी बैग से मुँह में होने वाले छालों की परेशानी दूर भी आसानी से दूर हो जाती है। टी बैग को पहले फ्रीज में रखकर ठंडा करके उसे मुंह में रखें। छालों वाली जगह पर रखने से छालों के दर्द में आराम मिलेगा और छालों की दिक्कत जल्द ही दूर हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version