कुमाऊं अल्‍मोड़ा

जानें उत्तराखंड में क्या है डीज़ल और पेट्रोल के दाम

Uttarakhand Samachar

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत अन्य शहरों में बुधवार 24 मार्च को पेट्रोल डीजल के दाम कुछ इस प्रकार हैं। प्रदेश में मसूरी, अल्मोड़ा में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, पिथौरागढ़ और चमोली में कीमत 91 रुपये पार हो गई है।

शहरों में आज इतनी है कीमत

शहर – पेट्रोल – डीजल (रुपये प्रति लीटर)
देहरादून – 89.89 – 82.12
रुद्रपुर – 89.34 – 81.56
पिथौरागढ़ – 91.18 – 83.37
हरिद्वार- 89.21 – 81.40
मसूरी- 90.56 – 82.61
अल्मोड़ा – 90.13 – 82.34
चमोली- 91.61- 83.96
ऋषिकेश – 89.53 – 81.71

ऐसे जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Exit mobile version