ताजा हलचल

जानिये गूगल मैप को कैसे पता चलता है LIVE TRAFFIC का हाल?

0

इन दिनों लोग एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए उस जगह पे रहने वाले व्यक्ति से रास्ता पूछने की बजाय गूगल मैप का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. सिर्फ रास्ता ही नहीं गूगल मैप के जरिए हम ट्रैफिक की अपडेट भी ले सकते हैं. गूगल मैप में ना सिर्फ रूट, ट्रैफिक अपडेट बल्कि टाइम की पूरी जानकारी भी मिल जाती है. अब लोग इस पर निर्भर होते जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको ये पता है कि कैसे ये App सही लोकेशन में पहुंचा देता है और इस App को जाम के बारे में कैसे पता चल जाता है कि किस रूट पर कितना ट्रैफिक है?

आईये हम आपको बताते हैं

गूगल के पास है सभी की लोकेशन
गूगल मैप पर पूरी दुनिया का नक्शे की एक-एक जगह कि कहां कौन सी रोड, नदी, तालाब, रेलवे लाइन आदि है इसकी सारी जानकारी रहती है. यह आपको मैप में मौजूद जानकारी की मदद से आपकी लोकेशन का पता लगाकर आपको एक दम सही रास्ता दिखाने में मदद करता है. इसके साथ ही यह बताता है कि रास्ते में कितने पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, होटल आदि हैं.

गूगल कैसे जानता है Traffic का हाल
क्या आपको पता हैं गूगल को सड़क के जाम के बारे में कैसे पता चलता है ? दरअसल Google आपके एंड्राइड फोन और iOS यूजर की लोकेशन को ट्रैस करता रहता है. जिसकी मदद से Google ट्रैफिक की जानकारी मिलती है. Google को रोड के जिस हिस्से में ज्यादा मोबाइल फोन की लोकेशन मिलती है, उस जगह को Google ट्रैफिक जाम के तौर पर मार्क कर देता है.

गूगल मैप पर traffic रंगों की लाइनों को जानें
ब्लू लाइन का मतलब: इस BLUE LINE का मतलब है कि ये रूट आपके लिए पूरी तरह से साफ है.
ग्रे लाइन: GRAY LINE आपको दूसरे रास्तों की जानकारी देती है. 
रेड लाइन: मैप का इस्तेमाल करते वक्त कई बार आपको RED LINE देखने को मिलती है. इसका मतलब है रास्ते में भारी जाम है.
ऑरेंज लाइन: Orange line भी जाम को लेकर ही दिखाई जाती है. लेकिन यह कम जाम के लिए दिखाई जाती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version