सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। देश फिल्म की बदौलत एक बार फिर दो पक्षों में बंट गया है। बता दे कि जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ इसका पुरजोर विरोध।
हालांकि इस बीच अब ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर चल रहा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक पहुंच चुका है। दरअसल, केरल उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर अंतरिम आदेश जारी किया था, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए इस मामले को 15 मई की लिस्टिंग में जगह दी है।
बता दे कि वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया।
इसी के साथ जब पीठ ने पूछा कि क्या उच्च न्यायालय ने मामले में आदेश पारित किया है तो सिब्बल ने कहा कि उसने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है।