जल्द होगा केजरीवाल का अगला उत्तराखंड दौरा, पंजाब के बाद अब उत्तराखंड की महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात

आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन पंजाब में 2022 के चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया था. उन्होंने घोषणा की थी कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर हर महिला को प्रति माह एक हजार रुपये दिए जायेंगे.

वहीं अब केजरीवाल अगले दौरे में उत्तराखंड आ सकते हैं. और यहाँ की महिलाओं को भी बड़ा तोहफा दे सकते हैं. हालांकि अभी तक केजरीवाल ने उत्तराखंड के अब तक दौरे पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी दे चुके हैं.

2022 के चुनाव को लेकर आप नेता कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि उत्तराखंड की मातृ शक्ति के लिए भी जल्द केजरीवाल एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. जो प्रदेश की महिलाओं के उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा.

कोठियाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड के लोगों को अयोध्या में रामलला के मुफ्त दर्शन कराए जाएंगे. जिसमें आना-जाना, रहना व खाना सब खर्चा सरकार वहन करेगी.

कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह दोनों ही दल सिर्फ धर्म की राजनीति तक सीमित हैं. 21 सालों में दोनों ही दलों ने धर्म के नाम पर लोगों के साथ छल किया है. प्रदेश के लोगों को अब दोनों ही दलों का खेल समझ में आ चुका है. अब लोग आप पर भरोसा कर रहे हैं. केजरीवाल की घोषणा सिर्फ घोषणा नहीं होती, बल्कि वो गारंटी होती है. जो सरकार बनते ही पूरी होनी तय है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles