उत्तराखंड में केजरीवाल का नया एलान: यदि सरकार बनी तो हर महिला को प्रति माह मिलेंगे एक हजार रुपये

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज उत्तराखंड दौरे पर आये आम आदमी पार्टी नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नवनिर्माण में महिला सशक्तिकरण का अहम योगदान होगा. इस दौरान उनके साथ कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल भी मौजूद रहे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं पिछले तीन-चार माह में कई बार उत्तराखंड आया हूं. और मैं जब भी यहां आता हूं तो एक गारंटी देकर जाता हूं. मैं ऐसा इसलिए करता हूं, क्योंकि सालों से यहां दूसरी पाटियों ने वादे किए और बाद में भूल गए. मैं जब गारंटी देकर जाता हूं तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कार्ड लेकर घर-घर जाते हैं और लोगों के साइन करवाते हैं. ताकी बाद मैं अगर हम मुकरें तो जनता के पास हमारी गारंटी का सबूत रहे. हमारी गारंटी से यहां के नेताओं को इतनी परेशानी हो रही है कि वह कोर्ट पहुंच रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘इस बार चुनाव में महिलाएं निर्णायक की भूमिका में होंगी. भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को सिर्फ छला है. इस बार महिलाएं उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगी.’ इससे पहले में मुफ्त बिजली, रोजगार, मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी दे चुका हूं. आज मैं खासकर महिलाओं के लिए बात करने आया हूं. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाएंगे. एक परिवार की हर महिला को अलग-अलग एक हजार रुपए मिलेंगे. एक परिवार में अगर पांच महिलाएं है तो पांचों को इसका लाभ मिलेगा.’

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles