आज बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंडेबकर की 65वीं पुण्यतिथि है. इस उपलक्ष में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन पर 5 जनवरी को एक संगीतमयी नाटक की प्रदर्शनी का आयोजन करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का जीवन बहुत प्रेरणादायी है, इसे बच्चों-बच्चों तक पहुंचाने के लिए इसका आयोजन किया जाएगा. वे देश के सबसे बड़े सपूत थे.
इस भव्य समारोह के आयोजन के लिए दिल्ली सरकार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारी कर रही है. सीएम ने बताया कि नाटक के 50 शो होंगे और लोगों को उनमें नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा.