उत्तराखंड में चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान- सरकार बनने पर पूर्व फोजियों को मिलेगी सरकारी नौकरी तो शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियाँ जनता को लुभाने के लिए कई सारे ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड राज्ये के छठे दौरे पर थे. जहाँ वो देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में पहली जनसभा करने पहुंचे हैं.

यहां उन्होंने चुनावी रैली संबोधित करते हुए कहा कि ‘उत्तराखंड देश भक्तों की भूमि है. यहां कण-कण में देश भक्ति भरी हुई है.कर्नल अजय कोठियाल ने मुझे बताया था कि भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तराखंड से होती हैं. हर परिवार के अंदर एक सदस्य फौज में है. अगर उत्तराखंड के फौजियों ने तय कर लिया कि इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनना है, तो इस बार हमारी पार्टी को आने से कोई नहीं रोक सकता.

केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा. अगर उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनती है तो भूतपूर्व सैनिकों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी. वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी देंगे. आप की सरकार आने के बाद अगर राज्य का रहने वाला सैनिक कहीं भी शहीद होगा, उनके परिवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए का चेक सौंपेंगे.’

केजरीवाल ने कहा कि अभी तक आपने अपने 10 साल बीजेपी को दिए हैं, 10 साल कांग्रेस को दिए. लेकिन दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तराखंड का बेड़ा गर्क कर दिया. इस दौरान केजरीवाल ने फौजियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील भी की.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles