ताजा हलचल

घाटी से नहीं निकाले जाएंगे कश्मीरी हिंदू, गृह मंत्री अमित शाह ने दिए सख्त कदम उठाने के निर्देश

0

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. अमित शाह ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि इसके लिए सख्त और सटीक कदम उठाए जाएंगे. कश्मीर घाटी से हिंदुओं को बाहर नहीं निकाला जाएगा. घाटी में ही उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करना और सीमा पार से जीरो घुसपैठ का लक्ष्य हासिल करना सरकार की प्राथमिकता है.

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटनाओं के बाद गृह मंत्रालय में हुई पहली उच्च स्तरीय बैठक में अमित शाह के साथ ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, रा प्रमुख सामंत गोयल, आइबी प्रमुख अरविंद कुमार, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, गृह सचिव अजय भल्ला और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Exit mobile version