क्राइम

खतरा : कर्नाटक में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन हुई अलर्ट

शुक्रवार को कर्नाटक में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया था। बता दे कि पुलिस के अनुसार कर्नाटक के बसवेश्वर नगर थाना अंतर्गत एनपीएस / एनएएफए स्कूल राजाजीनगर में बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
हालांकि बेंगलुरु पश्चिम के डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बारगी ने बताया कि हमने सुनिश्चित किया कि छात्रों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए थे। मामला दर्ज किया गया और त्वरित जांच की गई थी।

इसी के साथ उच्च स्तरीय पुलिस जांच में सामने आया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दूसरे स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने दी थी। वेस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बारगी ने बताया कि दूसरे स्कूल के एक नाबालिग छात्र ने इस हरकत के परिणामों को जाने बिना ही एनपीएस / एनएएफए स्कूल को बम की धमकी वाला ई-मेल भेज दिया था।

Exit mobile version