ताजा हलचल

करीना कपूर ने पहली बार छोटे बेटे का दिखाया चेहरा, भाई को गोद में लिए नजर आए तैमूर, देखें फ़ोटो

Advertisement

मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों की तस्वीर साझा की है। ये पहली बार है जब उनके छोटे बेटे का चेहरा नजर आया है। तस्वीर में तैमूर अपने नन्हे भाई को गोद में लिए हुए हैं।

तस्वीर के साथ करीना कपूर ने लिखा- ‘आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है। और ये दोनों एक बेहतर कल के लिए मुझे उम्मीद देते हैं। आप सभी खूबसूरत, मजबूत मांओं को मदर्स डे की शुभकामाएं। भरोसा रखिए।‘

करीना के फैंस लंबे समय से उनके छोटे बेटे को देखना चाह रहे थे। मदर्स डे पर करीना ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर दी। हालांकि बेटे का चेहरा उसके दोनों हाथों से हल्का सा छुपा हुआ है। बता दें कि करीना-सैफ ने अभी तक अपने इस लाडले के नाम का एलान नहीं किया है। 

पहले ये तस्वीर की थी पोस्ट

करीना ने इससे पहले अपने छोटे बेटे की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें तैमूर और सैफ अली खान उसे खिलाते हुए दिखे थे। तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘ऐसा दिखता है मेरा वीकेंड… आपका कैसा है…?

Exit mobile version