करीना कपूर ने कोरोना में नियम तोड़ने पर किया पोस्ट, तो लोगों ने लगाई फटकार कहा– पहले समझाओ अपने कजिन को

कोरोना महामारी से पूरे देश में दहशत है। इस दौरान कई सिलेब्स लोगों को जागरूक करने के लिए मैसेज शेयर कर रहे हैं। करीना कपूर ने भी लोगों को अवेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला।

करीना ने हैरानी जताई है कि लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने ट्रोल किया है। 


करीना ने लिखा भारत को आपकी जरूरत है

करीना ने पोस्ट में लिखा है, मेरे लिए ये अकल्पनीय है कि अभी तक लोग देश की गंभीर सिचुएशन समझ नहीं रहे हैं। अगली बार आप बाहर निकलें या चिन के नीचे मास्क पहनें या नियम का उल्लंघन करें तो एक बार डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में सोच लीजिएगा।

वे दिमागी और शारीरिक रूप से टूटने के कगार पर हैं। आपमें से जो लोग ये पढ़ रहे हैं वो चेन ब्रेक करने के लिए जिम्मेदार हैं। अब पहले से कहीं ज्यादा भारत को आपकी जरूरत है। 

लोगों ने लिखा, बेहतर होगा ऑक्सीजन डोनेट करो

करीना के इस मेसेज पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है, ये बात उन सिलेब्स पर भी लागू होती है जो बिना शरम वेकेशन पर जाते हैं। प्लीज उनको भी ये सब बताइए। एक और फॉलोअर ने लिखा है, कृपया ये बात अपने कजन को भी बताइए जो कि अपनी Beau के साथ एक हफ्ते पहले मालदीव गए थे।

करीना के इंस्टा पर कई ऐसे कॉमेंट है। एक ने लिखा है, ऐसे पैराग्राफ लिखने से अच्छा है हमारे देश को ऑक्सीजन डोनेट करो, इससे ज्यादा मदद मिलेगी।

बता दें कि बीते दिनों रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ दिशा पाटनी जैसे कई सिलेब्स मालदीव ट्रिप से लौटे हैं। रणबीर और आलिया दोनों कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। दोनों ठीक होने के बाद शॉर्ट वेकेशन पर गए थे।

मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

    More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles